बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Patna: पटना में ससुराल गए युवक का मिला शव, परिजनों ने गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप - Dead Body of Youth in Bihta

राजधानी पटना के बिहटा में युवक की हत्या (Youth Murdered in Bihta) कर बदमाशों ने शव को बधार में फेंक दिया. युवक अपने ससुराल गया था जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या

By

Published : Feb 4, 2023, 1:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बिहटा में युवक का शव बरामद (Dead Body of Youth in Bihta) होने से कोहराम मच गया है. ससुराल आए युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को बधार में फेंक दिया. घटना बिहटा थाना इलाके की है जहां मुस्तफापुर बधार से पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी स्व रामा राय का पुत्र लालजी राय के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने युवक की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल.. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

ससुराल गया था युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक लालजी राय एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को अपने घर पर ससुराल जाने का बोलकर कर निकला था. वह साइकिल से ही अपने ससुराल बिहटा थानाक्षेत्र के गुलामअली तक पहुंचा और ससुराल आने के बाद देर शाम वह वहां से निकल गया. हालांकि देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव मुस्तफापुर बधार में फेंका मिला है. इसके बाद परिजन और मृतक की पत्नी मौके पर पहुंच गए.


4 साल पहले हुई थी शादी:मृतक के चाचा लाल दास राय ने बताया कि शुक्रवार को युवक ने घर पर बोला कि वह ससुराल जा रहा है लेकिन सुबह में जानकारी मिली कि उसकी हत्या कर शव को अपराधियों ने मुस्तफापुर बधार फेंक दिया है. चाचा ने आगे बताया कि उसकी शादी चार साल पूर्व गुलामअली चक गांव निवासी रिंकी देवी से हुई थी और एक बच्चा भी है. वहीं हत्या क्यों हुई है, उन्हें भी नहीं पता है. आगे उन्होंने कहा कि किसी से उसका विवाद भी नहीं था. वह मजदूरी का काम करता था और प्रतिदिन साइकिल से ही घर से अपने काम के लिए जाता था. परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

"शुक्रवार को युवक ने घर पर बोला कि वह ससुराल जा रहा है लेकिन सुबह में जानकारी मिली कि उसकी हत्या कर शव को अपराधियों ने मुस्तफापुर बधार फेंक दिया है. उसकी शादी चार साल पूर्व गुलामअली चक गांव निवासी रिंकी देवी से हुई थी और एक बच्चा भी है. वहीं हत्या क्यों हुई है, नहीं पता है."-लाल दास राय, मृतक के चाचा


मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि मुस्तफापुर बधार में लालजी राय नाम के युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया युवक की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. घटनास्थल से एक गमछा भी बरामद किया गया है, हालांकि हत्या कहीं और कर शव को अपराधियों ने बधार में फेंका है, इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या कब हुई थी और कैसे हुई है. परिजनों ने शराब की भी शंका जताई है हालांकि जांच के दरमियान घटनास्थल से कुछ दूरी पर अवैध शराब की भठ्ठी भी मिली है. जिसे पुलिस ने तुरंत ध्वस्त कर दिया है.

"मुस्तफापुर बधार में लालजी राय नाम के युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया युवक की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. घटनास्थल से एक गमछा भी बरामद किया गया है, हालांकि हत्या कहीं और कर शव को अपराधियों ने बधार में फेंका है, इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या कब हुई थी और कैसे हुई है."- सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details