बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मजदूरी करने जा रहे बाइक सवारों को रौंदा, एक की हुई मौत - तेजरफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक

बिहार में इनदिनों तेजरफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. पटना में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Patna) में एक युवक की मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूर को कुचल दिया, जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पटना सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : Jan 12, 2023, 3:54 PM IST

पटना: बिहटा थानाक्षेत्र के रामतरी गांव निवासी इंदल राम और सुबोध कुमार प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने अपने बाइक से बिहटा जा रहे थे इसी दौरान बिहटा लईं मार्ग के थानाक्षेत्र के कुंजवा दरियापुर मोड़ के पास सामने से आ रहा तेजरफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार (Bike Hit by Speeding Truck) आ गए. जिसमें इंदल राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सुबोध कुमार जख्मी हो गया. जहां स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़कर भगा दिया जिसके बाद खुद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को काफी समझाया और मुआवजे का आश्वासन दिया.

पढ़ें-पटना: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत


आए दिन होती है घटनाएं: पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने बताया कि आए दिन इस सड़क में बालू के अवैध कारोबार ट्रक और ट्रैक्टर के आवागमन के कारण इस तरह की घटना हो रही है. दो महीने के अंदर चार लोग की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन करवाई नहीं होती है जिस कारण ट्रक और ट्रैक्टर चालक का मन बढ़ा हुआ है. दूसरी ओर मृतक के परिजन महेश्वर राम ने बताया कि प्रतिदिन की तरह इंदल और उसका साथी एक साथ मजदूरी करने बाइक से बिहटा जा रहे थे. ट्रक और ट्रैक्टर के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं जिसका नतीजा आज भी वही रहा कि ट्रक ने उसे कुचल दिया.


क्या कहती है पुलिस:वहीं इस संबंध में थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के दरियापुर कुंजवा मोड़ के पास ट्रक के द्वारा एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया है. जिसमें एक की मौत हो गई और अन्य साथी जख्मी है. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा गया और मुआवजे का आश्वासन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लिया गया है इसके अलावा फरार ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.


"आए दिन इस सड़क में बालू के अवैध कारोबार ट्रक और ट्रैक्टर के आवागमन के कारण इस तरह की घटना हो रही है. दो महीने के अंदर चार लोग की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन करवाई नहीं होती है जिस कारण ट्रक और ट्रैक्टर चालक का मन बढ़ा हुआ है."-अमित कुमार, पंचायत मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details