मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी के गेला बिगहा में युवक की हत्या (Youth killed in Masaurhi Gela Bigha) का मामला सामने आया है. युवक की काफी बेरहमी से हत्या की गई है. युवक का सिर बुरी तरह से कुचला मिला है. मृतक की पहचान मसौढ़ी के गेला बिगहा निवासी गया यादव के 30 वर्षिय पुत्र मुकेश यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मसौढ़ी पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी : उधार वापस मांगने पर करता था गाली गलौज, महाजन ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
"मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गेला बीघा गांव में मुकेश कुमार नामक युवक का शव घर के पास से एक पइन में मिला है. मामला हत्या का है या नहीं. इसकी जांच की जा रही है. मामले में शक के आधार पर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा."-वैभव शर्मा, एएसपी मसौढ़ी
शक के आधार पर पुलिस करेगी पूछताछःमसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा (Masaurhi ASP Vaibhav Sharma) ने बताया कि गेला बीघा मुकेश कुमार के शव मिलने के मामले की जांच की जा रही है. शव पइन में मिला है. लेकिन वहां से कुछ दूर में खून जैसा कुछ पदार्थ गिरा मिला है. जांच की जा रही है कि शव खून के दाग वाले स्थल से वहां कैसे पहुंचा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. मामले में मृतक के परिजनों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ की जायेगी.