बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वर्चस्व की लड़ाई में पत्थर से मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - चौक थानाक्षेत्र

घघागली इलाके में बीती रात शराब बेचने के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में अपराधियों ने एक युवक की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी.

पत्थर से मारकर युवक की हत्या
पत्थर से मारकर युवक की हत्या

By

Published : May 12, 2020, 9:32 AM IST

पटना: राजधानी के चौक थानाक्षेत्र के घघागली इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष की ओर से एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई.

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट
बता दें कि घघागली इलाके में बीती रात शराब बेचने के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में अपराधियों ने एक युवक की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान 21 वर्षीय गजनी उर्फ राजू के रूप में हुई है. राजू की हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कम मच गया. पटनासिटी एएसपी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.

मृतक

आपराधिक छवि का था युवक
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि राजू आपराधिक छवि का युवक रहा है. शराब तस्करी और कई आपराधिक मामले का वह आरोपी रह चुका है. कुछ दिन पहले वह जेल से छूटकर आया था. फिलहाल पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के खिलाफ शराब तस्करी और अपराध के कई मामले चौक और मालसलामी थाने में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details