पटना:अभी हाल ही में जदयू ने 12 प्रकोष्ठ का गठन किया है. इसमें युवा जदयू का प्रकोष्ठ भी शामिल है. युवा जदयू के तरफ से अब पूरे बिहार में अभियान चलाने की तैयारी है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज (Youth JDU state president Divyanshu Bhardwaj) का कहना है कि एक मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन (CM Nitish Kumar birthday) के मौके पर जदयू कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप वे लोग लगाएंगे.
ये भी पढ़ें-युवाओं को एकजुट कर फिर 'नंबर वन' बनना चाहते हैं नीतीश, खड़ी कर दी नई यूथ ब्रिगेड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71 वां जन्मदिन है, तो 71 पाउंड ब्लड डोनेट करने की वे लोगों की तैयारी है और उसके बाद दो मार्च से सिताब दियारा से जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए अभियान की शुरुआत करेंगे. दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि होली से पहले दो चरणों में कई जिलों का वे लोग दौरा करेंगे और फिर होली के बाद यह अभियान चलेगा.
युवा जदयू अध्यक्ष ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए क्या कुछ किया जा सकता है, इसके संबंध में उनसे फीड बैक लेंगे. हर जिले में युवा जदयू का अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है और कमेटी भी बनाना है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरे बिहार में घूम कर फीडबैक लेने के बाद ही कमेटी बनाने का निर्देश दिया था. उसी के बाद युवा जदयू के तरफ से यह फैसला लिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP