पटना:राजधानी पटना में पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक के दिए बयान के बाद जमकर हंगामा किया गया. केंद्र सरकार से जवाब मांगने के लिए युवा जदयू के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी के सड़कों पर प्रदर्शन किया. जदयू की तरफ से आयोजित यह मार्च जेपी गोलंबर से शुरू होकर कारगिल चौराहा तक गया. इस मार्च में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे.
पढ़ें-Opposition Unity: 'बहुत लोगों की राय है कि पटना में हो विपक्षी दलों की बैठक, कर्नाटक चुनाव के बाद लेंगे फैसला'- नीतीश
पुलवामा अटैक पर सत्यपाल मलिक के बयान पर हंगामा:इस दौरान जदयू के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले को लेकर जो बात पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कही है, उस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद जो बातें सामने आ रही हैं, इसमें केंद्र सरकार की लापरवाही दिख रही है. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे जदयू नेता रंजीत कुमार ने कहा कि सत्यपाल मलिक के साथ जो हो रहा है वो गलत है.
"देश की जनता को पुलवामा हमले की सच्चाई और केंद्र के रवैया के बार में बताने के लिए ही जनता दल यूनाइटेड के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. जब तक मोदी सरकार पुलवामा हमले पर बयान जारी नहीं करती है हमारा विरोध जारी रहेगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
जदयू ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब:वहीं जदयू के प्रवक्ता मंजीत सिंह ने कहा कि देश में तानाशाही सरकार चल रही है. पुलवामा हमले में 40 जवानों की हत्या हो गई और जब केंद्र सरकार की लापरवाही सामने आई तो केंद्र सरकार चुप है. हम उनसे पुलवामा हमले पर जवाब चाहते हैं. देश की जनता जानती है कि पुलवामा हमले के बाद क्या हुआ था. सत्यपाल मलिक ने जो कहा उसको लेकर केंद्र सरकार ऐसे क्यों कर रही है. वहीं सड़क पर मार्च कर रहे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की पुलवामा हमला केंद्र सरकार की विफलता थी और सत्यपाल मलिक ने जब यह बात कही तो केंद्र सरकार उनके साथ क्या कर रही है देश की जनता देख रही है.
"सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए. हम पुतला दहन करेंगे."-रंजीत कुमार, युवा जदयू नेता
"केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए. संवैधानिक पद रहने वाले सत्यपाल मलिक ने सारी सच्चाई का उदभेदन किया है. गृह मंत्रालय ने विमान उपलब्ध नहीं कराया था. केंद्र सरकार दोषी है."- मंजीत सिंह, जदयू प्रवक्ता
क्या कहा था सत्यपाल मलिक ने?: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक साक्षात्कार में कहा था कि सरकार ने पुलवामा में CRPF के जवानों को लाने के लिए एयरक्राफ्ट देने से मना कर दिया था. जवानों के लिए 5 एयरक्राफ्ट की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने मुहैया कराने से इनकार कर दिया. जिसके कारण काफिले को सड़क मार्ग से जाना पड़ा. मलिक ने ये भी कहा कि जब उन्होंने पीएम मोदी को फोन करके कहा कि ये हमारी गलती है तो पीएम ने उन्हें चुप रहने को कहा था. सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसपर अब विपक्ष हंगामा कर रहा है. वहीं बिहार में भी सत्ताधारी दल जदयू ने हंगामा किया है.