पटना: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि (Sardar Patel Death Anniversary) के मौके पर राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक युवा जदयू की ओर से सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप-2021 का आयोजन (JDU organizing Cricket tournament in Patna) होने जा रहा है. टूर्नामेंट के संबंध में युवा जदयू की ओर से पटना में जानकारी दी गयी. इस मौके पर जदयू के नेता छोटू सिंह व अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction
जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (Sardar Patel Cricket Academy) की ओर से ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर को टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 2 महिला टीमें हैं. टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये की नगद राशि और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये दिये जाएंगे.
वहीं, मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए ट्रॉफी के साथ एक ब्लूटूथ डिवाइस पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए युवा जदयू ने बेहतरीन तैयारी की है. उद्घाटन मैच के साथ-साथ पुण्यतिथि के दिन फाइनल मैच पर सरकार के कई मंत्री और जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.