पटनाःयुवा जदयू (Youth JDU) ने शनिवार को अपने संगठन का विस्तार करते हुए नई प्रदेश कमेटी (State Committee) की घोषणा की. संगठन की नई टीम में 7 उपाध्यक्ष, 37 महासचिव, 37 सचिव, एक प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है. युवा जदयू के अध्यक्ष ने बताया कि नई कमेटी बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम करेगी.
इसे भी पढ़ेंःजातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए
"बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 37 महासचिव, 37 सचिव, एक प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है. कमेटी में सामाजिक संतुलन बरकरार रखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. इस कमेटी में शामिल किए गए सभी अधिकारी कर्पूरी ठाकुर और जेपी के विचारों से ओतप्रोत हैं. हमें विश्वास है कि सब मिलकर सीएम नीतीश कुमार के विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे और पार्टी को फिर से नंबर वन बनाएंगे."- श्याम पटेल, अध्यक्ष, युवा जदयू