बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवाओं को एकजुट कर फिर 'नंबर वन' बनना चाहते हैं नीतीश, खड़ी कर दी नई यूथ ब्रिगेड - yuva jdu meeting

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम के बाद से ही जदयू अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. युवा जदयू ने नई प्रदेश कमेटी की घोषणा की है, जिसमें 7 उपाध्यक्ष, 37 महासचिव और सचिव बनाए गए हैं.

युवा जदयू
युवा जदयू

By

Published : Jul 24, 2021, 3:49 PM IST

पटनाःयुवा जदयू (Youth JDU) ने शनिवार को अपने संगठन का विस्तार करते हुए नई प्रदेश कमेटी (State Committee) की घोषणा की. संगठन की नई टीम में 7 उपाध्यक्ष, 37 महासचिव, 37 सचिव, एक प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है. युवा जदयू के अध्यक्ष ने बताया कि नई कमेटी बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम करेगी.

इसे भी पढ़ेंःजातीय जनगणना पर आर-पार: केंद्र के फैसले के विरोध में नीतीश कुमार, बोले- पुनर्विचार करना चाहिए

"बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 37 महासचिव, 37 सचिव, एक प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है. कमेटी में सामाजिक संतुलन बरकरार रखते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. इस कमेटी में शामिल किए गए सभी अधिकारी कर्पूरी ठाकुर और जेपी के विचारों से ओतप्रोत हैं. हमें विश्वास है कि सब मिलकर सीएम नीतीश कुमार के विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे और पार्टी को फिर से नंबर वन बनाएंगे."- श्याम पटेल, अध्यक्ष, युवा जदयू

देखें वीडियो

जदयू कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर युवा जदयू के नए प्रदेश कार्यकारिणी घोषणा की गई है. इस दौरान संगठन और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजदू रहे. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को एकजुट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने का उनका लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर तेजस्वी- 'कुत्ता-बिल्ली की गिनती हो सकती है तो OBC की क्यों नहीं'

बता दें कि बिहार विधासभा चुनाव 2020 परिणाम के बाद से ही जदयू अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. संगठन में बदलाव हो या फिर क्षेत्र भ्रमण हर तरफ से जनता को साधने का प्रयास जदयू कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details