पटना:प्रखंड मुख्यालय मसौढ़ी में युवा जदयू (Youth JDU in Masaurhi) की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. जोर-शोर से काफी संख्या में युवाओं ने युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जदयू की ओर से सभी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई है. इस अभियान का शुभारंभ जदयू महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने किया
पढ़ें-JDU का सदस्यता अभियान, चौदह प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की होगी बैठक
"नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए और उनके प्रति आस्था और विश्वास जताते हुए सभी समुदाय के लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है जो सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, युवाओं की भागीदारी जदयू में अहम है. बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों को आम जनता को बताना है और उसका लाभ आमजन को दिलाना हम लोगों का दायित्व है. पटना के ग्रामीण इलाकों के तमाम प्रखंडों में यह सदस्यता अभियान अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा."-श्वेता विश्वास, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू महिला सेल