पटना:जदयू ने इस बार युवा प्रकोष्ठ को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार दो भागों में बांटा गया है. अधिक से अधिक संख्या में युवा को पार्टी से जोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है. वहीं युवा प्रकोष्ठ के सभी प्रमंडलों की बैठक भी 1 मार्च से शुरू होने जा रही है.
यह भी पढ़ें:-पटना: नहीं बख्शे जाएंगे शराब माफिया, सीतामढ़ी मुठभेड़ को जदयू नेता ने बताया कायराना हरकत
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के अध्यक्ष श्याम पटेल और अंकित तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रथम संगठन विस्तार के लिए प्रमंडलीय बैठक को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया है. बैठक निम्नांकित तिथियों को 11 बजे पूर्वाह्न से पार्टी कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ, पटना में निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें:-नीतीश ने कहा- 4.5 रुपए यूनिट मिल रही बिजली, विपक्ष का जवाब- गुमराह कर रहे CM
दिनांक, प्रमंडल का नाम और जिले
01.03.2021- (पटना)- पटना बाढ़ नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर
03.03.2021- (मगध)- जहानाबाद- अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा