पटना:राजधानी पटना स्थित जदयूके प्रदेश कार्यालय मेंबिहार प्रदेश युवा (Youth JDU Meeting In Patna) जदयू के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ता की प्रमुख बैठक आयोजित की गई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार में बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज (JDU Yuva State President Divyanshu Bhardwaj) ने की. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बोले- सत्ता भोग के लिए बेचैन हैं तेजस्वी यादव
वहीं, बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि, पार्टी के सभी युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए गये जनोपयोगी कार्यो को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में पूरे बिहार में युवा के साथ-साथ सभी वर्गों और समाज के लोगों के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं लागू हुए. आप युवाओं का यह दायित्व है कि, उन सभी योजनाओं से आम लोगों को अवगत करायें जिससे इसका लाभ उन्हें मिल सके. 1990 के दशक में किस तरह का बिहार था इसके बारे में भी आज युवा पीढ़ी को अवगत कराना आपकी जवाबदेही है.