बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा - पटना के नौबतपुर में परिजनों का हंगामा

युवक भोला पासवान नौबतपुर बाजार में नगर पंचायत के कर्मी के तौर पर पैसा वसूली का काम करता था. कल शाम को भी वो बाजार में पैसा वसूली का काम कर रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसको गोली मार दी थी.

रोते हुए परिजन
रोते हुए परिजन

By

Published : May 28, 2020, 4:08 PM IST

पटना( नौबतपुर):बुधवार कोगोरैया स्थान बाजार में हुई गोलीबारी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जामकर हंगामा किया.

दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी थी गोली
राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान बाजार के पास कल शाम दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को गोली मारी थी. घायल युवक को स्थानीय लोग नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाए थे. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना एम्स भेजा दिया था, जहां बीती देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा
मौत की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने नौबतपुर मार्ग को जाम कर हंगामा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ नौबतपुर थानाध्यक्ष खुद पहुंचकर परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाने में लगे रहे. आखिरकार आश्वासन के बाद जाम हटा और यातायात चालू कराया गया.

लोगों को समझाती पुलिस

नगर पंचायत का कर्मी था युवक
मृतक युवक के पिता लालदेव पासवान का कहना है कि भोला पासवान नौबतपुर बाजार में नगर पंचायत के कर्मी के तौर पर पैसा वसूली का काम करता था. कल शाम को भी वो बाजार में पैसा वसूली का काम कर रहा था. उसी समय बाइकसवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने भोला पर गोली चला दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हत्या के कारणों का पता नहीं
हालांकि मृतक के परिजनों को अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि आखिर किस विवाद में अपराधियों ने उनके बेटे पर गोली चलाई है. मृतक की बहन ने बताया कि घटना के बाद वह मौके पर पहुंची, जब तक अपराधी फरार हो जुके थे. मृतक की बहन ने दोषी के खिलाफ फांसी की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःहादसे में बच्चों की मौत के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पटना का बेली रोड इलाका

'जल्द होगा मामले का खुलासा'
नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन पुलिस इस पूरे मामले पर जांच में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details