पटना: बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Youth Injured In Harsh firing In Patna) के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में ऐसे मामला काफी बढ़ गए हैं. एक बार फिर पटना जिले के दुल्हीनबाजार थाना क्षेत्र (Dulhinbazar police station) में आई बारात के दौरान स्टेज पर चढ़कर एक युवक ने भोजपुरी गाने पर हथियार का प्रदर्शन किया और जमकर गोलीबारी की. इस फायरिंग में चली गोली एक युवक को लग गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंःवाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
झारखंड से आई थी बारातः जानकारी के अनुसार पटना जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र में बीती देर रात पाठक मिल्की गांव में सुकेश्वर भगत की बेटी इंदु कुमारी की शादी थी. बारात झारखंड से आई थी. शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच गाने का आयोजन किया गया था. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जो इस दौरान वहां मौजूद था और नाच देखने में मशगूल था.
ये भी पढ़ें- 'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में..' गाने पर जीजा-साले ने पिस्टल से छेद दिया तंबू