पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के (Crime In Masaurhi) मसौढ़ी प्रखंड इलाके में बेखौफ अपराधियों ने मामूली विवाद में एक मोबाइल दुकान पर फायरिंग कर दी. दुकानदार फायरिंग में बाल-बाल बच गया लेकिन गोली दुकान में मौजूद एक युवक को लग (Youth Injured In Firing In Masaurhi) गई. आनन-फानन में घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात
बता दें कि, मोबाइल दुकान में टेंपर ग्लास लगाने के दौरान मोबाइल का स्क्रीन टूट जाने के बाद दुकानदार और ग्राहक में नोकझोंक हो गई. इसके बाद गुस्से में ग्राहक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली दुकानदार के बजाय पास में ही खड़े एक युवक के पैर में लग गई. बताया जा रहा कि गोली युवक के पैर से आर-पार हो गई. उसे मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.