बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: मोबाइल का स्क्रीन टूटा तो दुकानदार पर कर दी फायरिंग, युवक घायल - ETV NEWS Update

पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने मामूली विवाद में मोबाइल दुकान पर फायरिंग कर (Firing In Minor Dispute In Masaurhi) दी. इस फायरिंग में दुकान में मौजूद एक युवक को गोली लग गयी. उसे गंभीर हालत में मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

मामूली विवाद में मोबाइल दुकान पर फायरिंग
मामूली विवाद में मोबाइल दुकान पर फायरिंग

By

Published : Mar 1, 2022, 10:01 AM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के (Crime In Masaurhi) मसौढ़ी प्रखंड इलाके में बेखौफ अपराधियों ने मामूली विवाद में एक मोबाइल दुकान पर फायरिंग कर दी. दुकानदार फायरिंग में बाल-बाल बच गया लेकिन गोली दुकान में मौजूद एक युवक को लग (Youth Injured In Firing In Masaurhi) गई. आनन-फानन में घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात

बता दें कि, मोबाइल दुकान में टेंपर ग्लास लगाने के दौरान मोबाइल का स्क्रीन टूट जाने के बाद दुकानदार और ग्राहक में नोकझोंक हो गई. इसके बाद गुस्से में ग्राहक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली दुकानदार के बजाय पास में ही खड़े एक युवक के पैर में लग गई. बताया जा रहा कि गोली युवक के पैर से आर-पार हो गई. उसे मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.


वहीं, फायरिंग करने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मसौढ़ी थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली है. उसकी तलाश की जा रही है. मामूली विवाद में फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर घर में घुसकर किशोरी का अपहरण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details