पटना:इन दिनों प्रदेश में अपराधिक घटनाएं (Crime In Bihar) रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन फायरिंग, हत्या और लूट जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. ताजा मामला बिहार के पटना जिले का है. जहां मामूली विवाद को लेकर दो दोस्तों के बीच गोलीबारी (Firing In Patna) की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक दोस्त के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पालीगंज बाजार में थाना से लगभग 100 गज की दूरी पर कुछ दोस्त आपस में पार्टी कर रहे थे. इसी क्रम में खाने-पीने की बात को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोली चला दी. इस गोलीबारी की घटना में वीरेंद्र कुमार बैठा के पुत्र दीपक बैठा (22 वर्ष) के पैर में गोली लग गयी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली, नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी कर किया हंगामा
घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने दीपक बैठा को इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. पालीगंज थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाजार के नजदीक दो दोस्त आपस में भिड़ गए और इसी क्रम में एक दोस्त ने दूसरे पर गोली चला दी. जिससे गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया.