पटना:राजधानी के हाथीदह गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई गई. बताया जाता है कि पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी हालात नाजुक है.
पटना : ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी, हालत गंभीर - विक्रमशिला एक्सप्रेस
हाथीदह गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जाता है कि युवक होली की छुट्टी बिताकर दिल्ली वापस जा रहा था. इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया.
ट्रेन से गिरने के कारण युवक जख्मी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजन को दी और जख्मी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने बेहतर चिकित्सा के लिए बेगूसराय लेकर चले गए.
युवक के पास से पुलिस को मिला टिकट
युवक की पहचान बेगूसराय जिले के अहियापुर गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि होली की छुट्टी बिताकर वो विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली वापस जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. युवक के पास से हाथीदह से आनंद बिहार नई दिल्ली का टिकट भी पुलिस को मिला है.