पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने साल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया था. इसके पीछे की यह सोच रही होगी कि आने वाले समय में युवाओं को शराब की लत ना लगे. साथ ही वे नशे की जद में न आ सके लेकिन ऐसा लगता है कि उनका नशामुक्त बिहार का सपना शायद ही पूरा हो सकेगा, क्योंकि आज हालात ऐसे हैं कि बिहार के 30 से 40 प्रतिशत युवा सूखे नशे की गिरफ्त में आ गए हैं. राजधानी पटना के लगभग हर इलाके में गांजा और ब्राउन शुगर का कारोबार (Hemp and Brown Sugar) फल-फूल रहा है.
ये भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी
इस बाबत जब ईटीवी भारत की टीम ने जानकारी इकट्ठा शुरू किया तो सबसे पहले हमारे संवाददाता पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में पड़ताल शुरू की. जहां कुछ युवाओं ने बताया कि इंद्रपुरी रोड नंबर 9 के यादव जी के खटाल में ब्राउन शुगर की पुड़िया 400 रुपए में मिलती है. इलाके के ही युवाओं ने खटाल पर ब्राउन शुगर लेकर आने के एवज में हमारे संवाददाता से 500 रुपए की डिमांड की. जब हमारे संवाददाता ने तस्वीरों में दिख रहे इन युवाओं को पैसे दिए तब इन्होंने इंद्रपुरी रोड नंबर 9 के यादव जी के खटाल से ब्राउन शुगर की पुड़िया खरीद लाया और उसके बाद सीधे हमारे संवाददाता को लेकर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर इलाके स्थित आवास के ठीक उसके बगल में मौजूद एक मकान में लेकर पहुंचे और वहां इन दोनों युवाओं ने बड़े आराम से इस ब्राउन शुगर की कश का आनंद उठाया. बिना किसी डर के हमारे संवाददाता को भी एक कश लेने का ऑफर दे डाला. जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा यहां पुलिस का कोई डर तो नहीं तो उन्होंने कहा कि हुजूर पुलिस की तो छोड़िए, यहां परिंदा भी पर नहीं मारता.
वहीं, जब हमारे संवाददाता ने पटना के कंकड़बाग इलाके की छानबीन शुरू की तो हमें जानकारी मिली कि कंकड़बाग थाने से महज चंद कदम की दूरी पर जिस रास्ते से आप कंकड़बाग थाना की ओर प्रवेश करते हैं, ठीक उसी रास्ते में प्रवेश करते समय झुग्गी-झोपड़ी बनी हुई है. उसी झुग्गी-झोपड़ी में मौजूद कुछ युवतियां खुलेआम गांजे और ब्राउन शुगर की खेप को युवाओं में बेचा करती हैं. जब हमने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में चल रहे इस सूखे नशे के खेल को अपने कैमरे में उतारना चाहा तो मौके पर ब्राउन शुगर का सौदा कर रही इन युवतियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने पहले हमारे संवाददाता का मोबाइल और कैमरा अलग हटाकर बात करने को कह दिया.
ये भी पढ़ें: नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार