पटना:यहां के पटना साहिब स्टेशन के दुग्ध चौराहे स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में एक युवक मिला है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने जीआरपी को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल युवक की अबतक नहीं हुई पहचान
पटना साहिब सुदर्शन पथ स्थित नाथ कोल्ड स्टोर के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे अधमरे युवक मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, युवक के पास से कोई कागजात नहीं मिलने से अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.