बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस - Youth found in injured condition railway track

पटना साहिब स्टेशन के दुग्ध चौराहे स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे जख्मी युवक को देख लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहूंची जीआरपी ने घायल युवक को अस्पताल भेजा.

Patna Sahib
घायल अवस्था में युवक बरामद

By

Published : Dec 7, 2020, 5:59 PM IST

पटना:यहां के पटना साहिब स्टेशन के दुग्ध चौराहे स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में एक युवक मिला है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने जीआरपी को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल युवक की अबतक नहीं हुई पहचान
पटना साहिब सुदर्शन पथ स्थित नाथ कोल्ड स्टोर के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे अधमरे युवक मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, युवक के पास से कोई कागजात नहीं मिलने से अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस जांच में जुटी

आशंका व्यक्त की जा रही है कि चलती ट्रेन से युवक गिर कर जख्मी हो गया होगा. फिलहाल, जीआरपी ने उस युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details