पटना:केंद्र सरकार ने सोमवार को चीन के प्रति कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर देश के सभी वर्गों में खुशी साफ दिख रही है. राजधानी पटना में भी युवाओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. सभी ने एक सुर में इसकी तारीफ की और चीनी सामान को भी बैन करने की बात कही है.
भारत में चीन के 59 ऐप बैन, पटनाइट्स ने जताई खुशी
केंद्र सरकार के 59 चीनी ऐप्स पर रोक के फैसले की राजधानी के युवाओं ने सराहना की. युवाओं ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है हम उनके साथ हैं.
'भारतीय ऐप करेंगे डाउनलोड'
युवाओं ने कहा कि इस तरह के एप्स के जरिए चीन मोटी कमाई कर रहा था. भारत में इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने पर चीन को भारी आर्थिक नुकसान होगा. युवाओं ने कहा कि अब वह भारतीय ऐप को डाउनलोड कर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत करने का प्रयास करेंगे. वहीं, युवाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि चीन भारत का बहुत पुराना दुश्मन रहा है.
'चीन को होगा नुकसान'
राजधानी के युवाओं ने कहा कि चीन की ओर से निर्मित टिक टॉक ऐप भारतीय बाजार के जरिए हजारों करोड़ रुपए की कमाई कर रही थी. जिसे अब भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब हो कि जिन ऐप पर भारत सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें से कई ऐप देश में बड़े पैमाने पर लोकप्रिय थे.