पटना:मसौढ़ी में टीकाकरणको लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला है. जहां पर पहले ही दिन मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में सैकड़ों युवाओं ने अपना टीकाकरण का पहला डोज लिया है. साथ ही अपने अनुभवों को ईटीवी भारत से शेयर करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. पहले ही दिन 268 युवक-युवतियों ने अपना टीकाकरण करवाया है.
मसौढ़ी में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, लोगों को किया जागरूक
मसौढ़ी में टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. पहले ही दिन 268 युवक-युवतियों ने अपना टीकाकरण करवाया है.
Patna youth vaccination
युवाओं ने लिया पहला डोज
युवाओं ने कहा कि आज हमने पहला डोज लिया है. काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. लोगों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण उत्सव में भाग लेने चाहिए. अफवाहों से दूर रहें, टीकाकरण सभी के लिए एक संजीवनी है.
ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण
पटना के ग्रामीण इलाकों में युवाओं के लिए पहले दिन के टीकाकरण में मसौढ़ी में 78, धनरूआ में 50, पुनपुन में 70 और अनुमंडल अस्पताल में 268 युवक-युवतियों ने टीका लिया है.