बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, लोगों को किया जागरूक

मसौढ़ी में टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. पहले ही दिन 268 युवक-युवतियों ने अपना टीकाकरण करवाया है.

Patna youth vaccination
Patna youth vaccination

By

Published : May 10, 2021, 3:38 PM IST

पटना:मसौढ़ी में टीकाकरणको लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला है. जहां पर पहले ही दिन मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में सैकड़ों युवाओं ने अपना टीकाकरण का पहला डोज लिया है. साथ ही अपने अनुभवों को ईटीवी भारत से शेयर करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. पहले ही दिन 268 युवक-युवतियों ने अपना टीकाकरण करवाया है.

यह भी पढ़ें: बिहार को ले डूबेगा ऐसा कारनामा, बक्सर में मंत्री के आदेश पर 5 सरकारी एंबुलेंस एनजीओ के सुपुर्द

युवाओं ने लिया पहला डोज
युवाओं ने कहा कि आज हमने पहला डोज लिया है. काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. लोगों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण उत्सव में भाग लेने चाहिए. अफवाहों से दूर रहें, टीकाकरण सभी के लिए एक संजीवनी है.

ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण
पटना के ग्रामीण इलाकों में युवाओं के लिए पहले दिन के टीकाकरण में मसौढ़ी में 78, धनरूआ में 50, पुनपुन में 70 और अनुमंडल अस्पताल में 268 युवक-युवतियों ने टीका लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details