पटनाः बिहार के पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना बिहटा आईआईटी ओपी थानाक्षेत्र के मीठापुर-डिहरी नहर मार्ग में गुरुवार की देर रात की है. तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के दोघड़ा गांव निवासी स्व जोगिंदर चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है.
Bihar News:बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे, कंटेनर से टकराई कार.. पटना के गांधी सेतु पर हादसा
बुआ के घर जा रहा था युवकः घटना की सूचना पर बिहटा आईआईटी थाना ओपी की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. बताया जाता है कि करण कुमार बाइक से नहर के रास्ते से पड़री गांव में अपने बुआ के घर जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे वाहन रौंदते हुए निकल गया.
इसी साल हुई थी शादीः परिजनों के अनुसार मृतक का इसी साल इब्राहिमपुर गांव निवासी पिंकी कुमारी के साथ शादी हुई थी. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कागजी कार्रवाई में जुट गई है.
"सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम वाहन की पहचान में लगी हुई है."-राहुल नवीन, थाना प्रभारी, बिहटा आईआईटी ओपी