पटना:सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला फुलवारी शरीफ का है. जहां फुलवारी शरीफ के महावीर कैंसर संस्थान के समीप अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौतहो गई.
यह भी पढ़ें -सिवान में ट्रक और बाइक में टक्कर, दो की मौत
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -सारण: पिकअप और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करने में जुटे हैं. जल्द से जल्द युवक की पहचान कर ली जाएगी. साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी गई है. चालक को जल्द हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.