पटनाःजिले के टेकाबिगहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक युवक ट्रेन से उतरते वक्त उसकी चपेट में आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्टेशन पर हाहाकार मच गया और वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.
ये भी पढ़ेः भागलपुर: बेखौफ अपराधियों ने सरेराह व्यवसाई से 6 लाख रुपये लूटे
विधायक के भाई की मौत
रेल थाना शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला 22 वर्षीय मृतक बख्तियारपुर के विधायक रणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया का चचेरा भाई है. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैली. जिसे भी घटना की जानकारी हुई, वो स्टेशन की ओर चल पड़ा.
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक तिलैया पैसेंजर ट्रेन से उतर रहा था. जिस दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.