बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत - श्राद्ध कर्म

बाढ़ अनुमंडल स्थित उमानाथ धाम में एक युवक की गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई.

patna
पटना

By

Published : Sep 24, 2020, 7:15 PM IST

पटना (बाढ़): जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित उमानाथ धाम में एक युवक की गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. अपने दादा के श्राद्ध कर्म में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.

युवक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय कमलनयन के रुप में हुई है. डूबने की सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसने शव की खोजबीन जारी की. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला.

परिजनों को रो रोकर बुरा हाल
जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना से परिजनों को दोहरा सदमा लगा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details