पटना:दानापुर के अकीलपुर दियारा (Akilpur Diara) में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक कीमौत की खबर है (Young Man Dies Of Drowning) हो गई हैं. एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) के काफी प्रयास के बाद भी अब तक शव को बरामद नहीं किया गया है. मृतक की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के हवसपुर डेरा निवासी शिवाजी राय के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम राय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्तम राय अपने भाई बली राय और मंटू राय के साथ सोमवार को दोपहर में पशुओं के चारा लाने के लिए बाढ़ के पानी में घुस कर जा रहे थे. अचानक बाढ़ के गहरे पानी में तीन भाई डूबने लगे. किसी तरह बली राय और मंटू राय डूबने से बच गये. वहीं, उत्तम राय गहरे पानी में डूब गया.
परिजनों ने शव को खोजबीन कर रहे है. सूचना मिलने के बाद सीओ डॉ. मुकुल कुमार झा ने एसडीआरएफ टीम को शव खोजने के लिए भेजा गया था. लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है. बता दें कि दानापुर दियारा में अभी तक बाढ़ में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें -पूजा करने मां के साथ मंदिर पहुंचा था बेटा, तालाब में गया नहाने, हुई मौत