पटना:जिले के खिड़ीमोर थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार के पास हरदिया बेदौली गांव स्थित वाहन टायर पंचर की दुकान में हवा टंकी में बलास्ट हो गया. जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
पटना: एयर प्रेशर टंकी फटने से युवक की मौत
जिले के जहानाबाद अरवल एनएच-110 पर खिड़ीमोर थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार के पास हरदिया बेदौली गांव के निवासी विनेश्वर यादव के पुत्र जितेंद्र यादव की गांव में ही वाहन टायर पंचर की दुकान थी. जहां, मंगलवार को हवा टंकी में बलास्ट हो गया. जिसमें मौके पर ही जितेंद्र यादव की मौत हो गई. स्थानीय सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हवा टंकी में ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जहानाबाद-अरवल एनएच-110 पर खिड़ीमोर थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार के पास हरदिया बेदौली गांव के निवासी विनेश्वर यादव के पुत्र जितेंद्र यादव की गांव में ही वाहन टायर पंचर की दुकान थी. जहां, मंगलवार को हवा टंकी में ब्लास्ट हो गया. जिसमें मौके पर ही जितेंद्र यादव की मौत हो गई. स्थानीय सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'एंबुलेंस में हवा भरने के दौरान हुआ हादसा'
मृतक के पिता विनेश्वर यादव ने बताया की लॉक डाउन के निर्देश के बाद दुकान बंद थी. जितेंद्र दुकान के बाहर बैठा था. इसी बीच एक प्राइवेट एम्बुलेंस दुकान पर रुकी और चालक इमरजेंसी रोगी होने की बात कह कर टायर में हवा देने का आग्रह करने लगा. जिसके बाद जितेंद्र ने दुकान खोलकर एम्बुलेंस की टायर में हवा भरकर मशीन बंद करने गया तभी हवा टंकी में ब्लास्ट हो गया. जिसमें जितेंद्र की मौत हो गई. वहीं, खिड़ी मोर थाना के एएसआई नथुनी महतो ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस बल ने शव को पोस्मार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.