बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:सतिस्थान के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत - सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव के सतिस्थान के पास सड़क पर देर शाम टहल रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई.

road accident in patna
road accident in patna

By

Published : Feb 17, 2021, 10:32 PM IST

पटना:दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के रानीतालाब दुल्हिन बाजार अंतर्गत सदावह गांव के सतिस्थान के पास सड़क पर देर शाम टहल रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:-सरकार ला सकती है क्रिप्टोकरेंसी पर बिल : अनुराग सिंह ठाकुर

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घायल युवक को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजन देवेन्द्र उपाध्याय ने सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग किया है. वहीं स्थानीय पुलिस से तेज रफ्तार वाहनों पर कर्रवाई करने का मांग की है.

यह भी पढ़ें:-जदयू नेता के बयान पर भड़का राजद, कहा- दलितों से माफी मांगें नीतीश कुमार

शव को कब्जे में लेकर की जा रही कागजी कर्रवाई
वहीं दुल्हिन बाजार थाना एसआई प्रभुनाथ चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद में वो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद बेहोशी की हालत में घायल युवक को अपने वाहन अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कागजी कर्रवाई की जा रही है. उसके बाद पोस्मार्टम के लिए शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details