पटना: राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया (Luxury Car Crushed Man In Patna at Marine Drive). बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर एक हाई स्पीड लग्जरी कार ने युवक को कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे युवकों से पूछताछ की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:नालंदा: सड़क दुर्घटना में किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस
युवक को कुचलकर मार डाला: राजधानी पटना के मरीन ड्राइव (Accident On Marine Drive Patna) पर देर रात कुछ युवकों ने 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन चलाने के दौरान पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और वहां पर मृतक के शव के साथ जमकर बवाल काटा और कार में सवार युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.