पटना: जिले के पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पास रानीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और बाईक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में बाईक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, बाईक के परखच्चे उड़ गए. मृतक युवक की पहचान चिक्कू पासवान के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन पटना की ओर से आ रही थी. इस दौरान रेलवे गुमटी का फाटक बंद होने के बाद भी एक बाइक सवार युवक रेलवे क्रासिंग पार करने की कोशिश करने लगा. वहां मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक बात अनसुनी कर रेलवे ट्रैक पार करने लगा. जिससे वो हादसे का शिकार हो गया.