पटना:राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सगुना मोड़ के पास एक निजी स्कूल की बेलगाम बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों युवक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर (Youth Died In Road Accident In Patna) दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:पटना में बेकाबू ट्रक ने फूड डिलीवरी बॉय को रौंदा, एम्स में इलाज के दौरान मौत
भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक:युवक की पहचान शाहपुर थाना (Shahpur Police Station) क्षेत्र के चांदमारी चक निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई.राहुल पटना साहिब गुरुद्वारा में काम करता था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल के बड़े भाई की शादी होने वाली थी. जिसको लेकर वो भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. इसी दौरान दानापुर के सगुना मोड़ के पास निजी स्कूल की बस के चपेट आने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.