बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Youth dies in Patna

पटना के नौबतपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना
पटना

By

Published : May 23, 2021, 9:40 PM IST

पटना: राजधानी से नौबतपुर थाना क्षेत्र में अंजवा बथानी के पास शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्याका आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है. वहीं, मृतक युवक की पहचान 34 वर्षीय शैलेन्द्र चौहान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मृतक शैलेन्द्र 6 भाई बहनों में सबसे बड़ा था और वो शादीशुदा था, उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची नौबतपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी राजंती देवी ने धक्का मारने वाले बाइक सवार अंजवा बथानी निवासी लालमोहन यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, मृतक की पत्नी राजंती देवी ने बताया कि घर से बाहर सड़क किनारे खड़े थे, इसी दौरान लालमोहन यादव ने शराब के नशे में चूर होकर मेरे पति को धक्का मार दिया और फरार हो गया. पत्नी के मुताबिक शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे तो शैलेन्द्र खून से लथपथ होकर वहां बेहोश पड़ा था.

नौबतपुर थानाक्षेत्र

इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत
रिजन रोते बिलखते उसे उठाकर इलाज़ के लिये नौबतपुर रेफ़रल अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-गुनाहों पर पर्दा: गर्दनीबाग अस्पताल प्रशासन ने फेंकी गई दवाइयों पर डलवाई मिट्टी

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस सम्बंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही मृतक की पत्नी ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details