बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुल पर सेल्फी की सनक में गयी युवक की जान, जेपी सेतु पर अचानक ट्रेन देखकर नदी में गिरा - Patna Latest News

पटना में सेल्फी की सनक में एक युवक की जान (Youth Died In Patna While Taking Selfi) चली गयी. वह जेपी सेतु के रेलवे ट्रैक पर फोटो ले रहा था. सामने से ट्रेन आता देख युवक हड़बड़ा गया और पुल के नीचे गंगा नदी में गिर गया. पढ़ें पूरी खबर...

जेपी सेतु से नीचे गिरा युवक
जेपी सेतु से नीचे गिरा युवक

By

Published : Sep 18, 2022, 10:14 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जेपी सेतु के रेलवे ट्रैक पर एक युवक को फोटो सेशन करना पड़ा महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक अपनी सेल्फी ले रहा था. उसी दौरान ट्रेन रेलवे ट्रक पर आ गयी. ट्रेन से बचने के चक्कर में युवक का पैर ट्रैक में फंस गया. ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ गया और पुल के नीचे गंगा नदी (Youth Died On JP Setu Railway Track) में जा गरा. मृतक युवक की पहचान मधुबनी निवासी दीपक कुमार नाम के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही उसके घर में मातम पसर गया.

यह भी पढ़ें:नालंदा में मौत का LIVE VIDEO: पलटी मालगाड़ी पर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, जिंदा जलकर मौत

देर शाम तक नहीं मिला शव:जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी NDRF की टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम में देर शाम तक गंगा नदी में दीपक के शव को ढूंढने में जुटी रही. बावजूद इसके उसका शव नहीं मिल सका. मधुबनी कर रहने वाला युवक दीपक पटना में रहकर पढ़ने का काम करता था. रविवार की शाम दीपक अपने दोस्तों के साथ गंगा जेपी रेलवे ट्रैक घूमने आया था और सेल्फी लेने के लिए जेपी सेतु के रेलवे ट्रैक पर उतर गया.

पिलर नंबर तीन के पास हादसा:वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के पिलर नंबर तीन पर फोटो सेशन कर रहा था. इसी दैरान ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गई. रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को देख फोटो सेशन कर रहे युवक पुल के इधर-उधर भागने लगे. सभी युवक तो सुरक्षित बच गए लेकिन दीपक का पैर ट्रैक में फंसने के कारण पुल से नीचे गिर गया. दीपक का दोस्त ने बताया कि वह नदी में गिरा और डूब गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दीघा पुलिस को दी.

मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस ने सबसे पहले रेलवे ट्रैक पर फोटो सेशन कर रहे लोगों को हटवाया. उसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी एनडीआरएफ को दी.

सेल्फी पॉइंट बना जेपी सेतु का रेलवे ट्रैक:नवनिर्मित जेपी सेतु पर आए दिन सैकड़ों की संख्या में युवक फोटो सेशन कराने पहुंच जाते हैं. खासकर राजधानी पटना में बने मरीन ड्राइव के बाद इस रेलवे ट्रैक पर फोटो सेशन कराने पहुंचने वाले युवाओं की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है. इस रेलवे ट्रैक से आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती है. बावजूद इसके रेलवे प्रशासन इस रेलवे ट्रैक पर फोटो सेशन और घूमने आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने की पहल नहीं करता.



"इस पूरे मामले की जानकारी दीपक के घर वालों को दे दी गई है. हालांकि देर रात तक घटना की जानकारी मिलने के बाद भी दीपक के घर वालों ने थाने से संपर्क नहीं किया है. बावजूद इसके दीपक की खोज जारी है"-राजकुमार पांडे, थाना प्रभारी, दीघा

"फोटो लेने जेपी सेतु के रेलवे ट्रैक पर गए थे. इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गयीय अपनी ओर आ रही ट्रेन को देख दीपक ने भी अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन दीपक का पैर रेलवे ट्रैक में फंस जाने के कारण वह सीधे गंगा नदी में जा गिरा और डूब गया"- मृतक का दोस्त, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details