बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Patna: बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, बाइक को घसीटता ले गया ट्रक - ETV Bharat news

Patna News पटना में गोखुलपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. दूसरा बाइक सवार युवक जख्मी है. घटना के बाद बाइक में आग लग गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें खबर...

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा

By

Published : Feb 7, 2023, 5:06 PM IST

कटिहार में सड़क हादसा

पटना:राजधानी पटना में तेजरफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला गोखुलपुर गांव के सामने बिहटा मनेर NH 30 मुख्य मार्ग का है. जहां एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंस गई. घटनास्थल से कुछ दूरी तक घसीटता चला गया. इसी दौरान बाइक में अचानक आग लगी. हादसे के यह मंजर देखकर सड़क पर अफरा-तफरी का मच गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : Patna Cyber Crime: साइबर अपराधी ने फोन पर लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 50 हजार रुपए

बाइक में लग गई आग:घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि घायल दोनों युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरा जख्मी है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गई. मृतक की पहचान बक्सर जिला निवासी रंजीत कुमार एवं घायल की पहचान मनोज साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ट्रैफिक पुलिस एवं दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग पर काबू पाया.


"गोखुलपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हौ गई है. दूसरा बाइक सवार युवक जख्मी है. घटना के बाद बाइक में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भाग रहे ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक मौके से फरार है."-सनोवर खान, बिहटा थानाध्यक्ष

ट्रक में फंस गयी बाइक:स्थानीय युवक पंकज कुमार ने बताया कि मनेर के तरफ से ट्रक आ रही थी. तभी गोखुलपुर गांव के पास रुकी हुई टेंपू से आगे निकलने के चक्कर में बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी दी. जिसके बाद बाइक ट्रक में फंस गई. बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक की मौत हुई है. दूसरा बाइक सवार घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इतना के बाद ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुआ कुछ दूर तक ले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details