बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मरीन ड्राइव पर कार और बाइक की टक्कर, युवक की मौत - ETV Bharat News

पटना के मरीन ड्राइव पर कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत (Youth died in accident on Marine Drive in Patna)हो गई. इस हादसे के बाद लोगों ने कार पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 6:36 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गंगा किनारे बने मरीन ड्राइव पर अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. आए दिन होने वाली इन दुर्घटनाओं में किसी न किसी की मौत भी होती रहती है. ऐसी ही एक दुर्घटना में एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की वहीं पर ही मौत (Youth died in accident on Marine Drive) हो गई. नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर एलसीटी घाट के सामने मोटरसाइकिल सवार युवक को एक चार चक्का स्विफ्ट डिजायर ने टक्कर मार दी. बाइक सवार ने वहीं दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःपटना में बस और ट्रक की टक्कर में 2 मजदूरों की मौत.. दर्जनों घायल, छठ मनाने बगहा लौट रहे थे सभी

कार पर सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ाःदुर्घटना में मारे गए मोटरसाइकिल सवार की पहचान हाजीपुर के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में की गई है. विनोद एलआईसी का काम करता था. मरीन ड्राइव पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया. इस दुर्घटना के वक्त कार में चार लोग सवार थे. घटना के बाद 4 में से दो लोग मौके से भागने में सफल रहे. वहीं दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

एलआईसी में काम करता था मृतक विनोदः दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. साथ-साथ यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं दुर्घटना की सूचना परिजनों को देकर मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद कुमार एलआईसी में काम करता था और उसके पास से एलआईसी के कई कागजात भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details