बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महात्मा गांधी सेतु पर युवक की मौत, करंट लगने से गयी जान - Mahatma Gandhi Setu

पटना में एक युवक की करंट लगने से मौत (Youth died due to electrocution) हो गई. हादसा महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 46 के पास हुआ है. वह हाजीपुर से पटना की तरफ जा रहा था. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में युवक की करंट लगने से मौत
पटना में युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : May 5, 2022, 5:57 PM IST

Updated : May 5, 2022, 6:32 PM IST

पटना: महात्मागांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) पर चल रहे निर्माण कार्य के बीच एक पोल में बिजली करंट फैल गई. जिसके चपेट में एक युवक आ गया और उसकी मौत हो गई. हादसा गांधी सेतु पुल के पाया नंबर 46 के पास हुआ है. बताया जा रहा कि युवक गांधी सेतु के रास्ते हाजीपुर से पटना आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:गया में करंट की चपेट में आने से 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : जानकारी के मुताबिक आलमगंज थाना (Alamganj Police Station) क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नम्बर 46 के पास एक बिजली की पोल के सम्पर्क में आते ही युवक को करंट के झटके लगने लगे. इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते, युवक कुछ देर बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वह हाजीपुर से पटना की तरफ जा रहा था.

यह भी पढ़ें:खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

मृत युवक के हाथ में टैटू:पुलिस अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं कर सकी है. उसके हाथ पर टैटू गोदा हुआ है. जिस पर एक नाम "लखन राम" लिखा है. इसी आधार पर पुलिस पहचान जुटाने में लगी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आलामगंज थाना प्रभारी आरके गुप्ता (SHO RK Gupta)ने बताया कि युवक हाजीपुर से पटना की तरफ जा रहा था. तभी गांधी सेतु पुल के पाया नंबर 46 के पास एक बिजली पोल के संपर्क में आने से युवक को करंट लग गया.

"पुल पर काम करने वालों की लापरवाही से करंट लगने से एक अज्ञात साइकिल सवार की मौत हुई है. उसकी उम्र 32-34 साल के करीब है. पुल पर बिजली की तार में लीक था, जिस कारण युवक की जान गयी है. हादसे वाले स्थल का वीडियोग्राफी भी कराया गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक कौन था और कहां जा रहा था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पहचान के नाम पर सिर्फ युवक के हाथ पर लखन राम गोदा हुआ है. युवक के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है."- आर के गुप्ता, दारोगा,आलमगंज थाना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 5, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details