पटना: राजधानी पटना के नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के भभौल चक गांव के पास पुनपुन नदी की है. जहां युवक शौच के लिए गया था तभी पैर फिसलने से नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. प्रशासन के घंटों देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगाम किया. मृतक की पहचान भभौल चक निवासी राजदेव रविदास के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. मौत से घर में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:पटनाः गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, बॉडी की तलाश में जुटी टीम
पैर फिसलने से हुआ हादसा:बताया जाता है कि युवक शौच के लिए पुनपुन नदी गया था. पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से डेड बॉडी को नदी से बाहर निकाला गया है. पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन देर से पहुंचे पर पुलिस प्रशासन को देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा और सरकारी सहायता राशि की मांग की है.
"पीड़ित परिवारों के लिए चार लाख मुआवजा के अलावा आवास, राशन की मांग की है. भभौल चक के रहने वाले 30 वर्षीय सोनू कुमार शौच के लिए पुनपुन नदी गया हुआ था. जहां पर फिसलने से उसकी मौत हो गई है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भी घंटों देर से पहुंचने पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया."-गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले
परिजनों ने मचा कोहराम:सोनू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते पुनपुन नदी पहुंचे. उससे पहले ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. प्रशासन के देर से घटनास्थल पर पहुंचे पर परिजनों ने हंगामा किया.