बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दशकर्म में शामिल लोगों के ऊपर गिरा बिजली का ठनका, एक की मौत, 15 घायल

पटना में मनेर में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल हो गए. जबकि एक युवक की मौत हो (Youth Died Due To Lightning In Patna) गयी. हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित लोग दशकर्म के एक कार्यक्रम में शामिल होने गंगा घाट गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ठनका गिरने से एक की मौत
पटना में ठनका गिरने से एक की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 5:22 PM IST

पटना:प्रदेश में अचानक हुए मौसम में बदलाव से तेज बारिश (Heavy Rain In Bihar) हो रही है. इसी बीच राजधानी पटना के मनेर में मंगलवार को ठनका गिरने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत (Lightning In Patna) हो गयी. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला गंगा घाट की है. मृतक की पहचान रतन टोला निवासी शारदानंद राय के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात ने ली मासूम समेत 3 की जान

पैक्स अध्यक्ष की मां का था पंचकर्म:जानकारी के अनुसार पटना जिले के मनेर के पैक्स अध्यक्ष विधानचंद की मां का दशकर्म था. जिसमें परिवार और रतन टोला गांव के कई लोग गंगाघाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान तेज बारिश के बाद अचानक ठनका गिर गया. जिसमें मृतक महिला के देवर बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. साथ ही करीब 15 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत बेहतर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें:बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत

घायलों से मिलने पहुंचे राजद विधायक:इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेन्द्र (RJD MLA Bhai Virendra) गांव पहुंचे और मृत युवक के परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके बाद वे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सभी का हालचाल जाना. राजद विधायक ने घटना के संबंध में भी डीएम से फोन पर बात की और मृत युवक के परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि मुहैया कराने की मांग की.


"थाना क्षेत्र के रतन टोला गांव के गंगा किनारे दशकर्म में शामिल हुए लोगों के ऊपर ठनका गिरने की सूचना मिली थी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है"-राजीव रंजन, मनेर थानाअध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details