पटना:प्रदेश में अचानक हुए मौसम में बदलाव से तेज बारिश (Heavy Rain In Bihar) हो रही है. इसी बीच राजधानी पटना के मनेर में मंगलवार को ठनका गिरने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत (Lightning In Patna) हो गयी. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला गंगा घाट की है. मृतक की पहचान रतन टोला निवासी शारदानंद राय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात ने ली मासूम समेत 3 की जान
पैक्स अध्यक्ष की मां का था पंचकर्म:जानकारी के अनुसार पटना जिले के मनेर के पैक्स अध्यक्ष विधानचंद की मां का दशकर्म था. जिसमें परिवार और रतन टोला गांव के कई लोग गंगाघाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान तेज बारिश के बाद अचानक ठनका गिर गया. जिसमें मृतक महिला के देवर बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. साथ ही करीब 15 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत बेहतर बतायी जा रही है.