बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत - नहाने के दौरान डूबा युवक

सोन नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई, ग्रामीणों के सहयोग से युवक को नदी से बाहर निकाल कर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से यूवक की मौत
सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से यूवक की मौत

By

Published : Jun 10, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:29 PM IST

पटना: पालीगंज इलाके के महाबलीपुर सोन नदी ( Sone River ) में डूबने से एक युवक की मौतहो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ सोन नदी महाबलीपुर घाट पर जुटने लगी, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से युवक को बाहर निकाला और परिजन इलाज कराने के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-Aurangabad News: कार और ऑटो की टक्कर में 1 की मौत, 9 घायल

नहाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, महाबलीपुर गांव निवासी दशरथ पासवान प्रतिदिन अपने साथियों के साथ सोन नदी में नहाने जाता था, वैसे ही बुधवार को भी अपने साथी के साथ सोन नदी में नहाने गया था, नहाने के दौरान दशरथ गहरे पानी में चला गया.

सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से यूवक की मौत

जिसके कारण वह डूबने लगा. साथ में नहा रहे दोस्त शोर मचाने पर बगल के लोग शोर की आवाज सुन दौड़ कर मौके पर पहुंचकर डूबे यूवक को नदी में खोजबीन शुरू कर दिया. घंटों की मशक्कत के बाद यूवक को नदी से बाहर निकाला गया. परिजन युवक को इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल लाए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौत की सूचना पर पालीगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची. एसआई सुदर्शन झा ने बताया कि सोन नदी में नहाने के दौरान महाबलीपुर गांव निवासी दशरथ पासवान का डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details