पटना:चौक थाना क्षेत्र के सिटी स्कूल मैदान में शुक्रवार को जमा हुए गृह रक्षा वाहिनी में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा अभ्यर्थियों ने सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और विभाग पर कई आरोप भी लगाए.
पटना: गृह रक्षा वाहिनी में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं ने किया प्रदर्शन - युवाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
एक तरह सरकार कहती है की बेरोजगारी दूर करेंगे, लेकिन वहीं 2009 में दिए गए आवेदन की अब-तक परीक्षा तक नहीं हुई है. इस बात से आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया.
युवाओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना जिला में नियुक्ति के लिए 2009 और 2011 में आवेदन किया था, लेकिन न तो उसकी परीक्षा ली गई और न ही आज-तक उसकी बहाली हुई है. युवाओं ने बताया कि इसको लेकर डीएम को लिखित आवेदन भी दिया गया है, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए सरकार या विभाग ने जल्द बहाली नहीं की तो युवा सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि 2009 और 2011 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना जिला में बहाली के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते अब युवाओं का गुस्सा सरकार और विभाग के खिलाफ फुटने लगा है.