पटनाः बिहार के पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवक को रौंद (Tractor crushed Youth In Patna) दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव के जंगली महादेव मंदिर के पास की है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मौला गांव निवासी स्व. शिवशंकर राय का पुत्र दुखित राय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में मां-बेटे को अनियंत्रित कार ने रौंदा, मासूम बेटे की मौत
जख्मी का चल रहा इलाजः पटना में ट्रैक्टर की चपेट में युवक की मौत मामले में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना में स्कूटी पर सवार मौला गांव के साथी जिलेन्द्र चौधरी मामूली रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है.
सड़क पर गिरने के बाद ट्रैक्टर ने रौंदाःघटना को लेकर घायल युवक ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से दुखित राय को मौला गांव से पैनाल बाजार ले जा रहा था. इसी दौरान सामने से पहले एक जेसीबी गयी. उसके पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था. जिसने टक्कर मार दी. जिससे पीछे बैठे दुखित राय सड़क पर गिर गए. ट्रैक्टर दुखित को रौंदते हुए निकल गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
नाबालिग चालक पर कार्रवाई की मांगः इधर, घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि खासतौर पर गांव की सड़क पर नाबालिग चालक काफी तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते हैं. ट्रैक्टर तो तेज रफ्तार रहता ही है और गाना भी तेज आवाज में बजाया जाता है. जिस वजह से घटना होती रहती है. लोगों ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
''पैनाल गांव के जंगली महादेव मंदिर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रैक्टर चालक की पहचान कर रही है. मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.''रंजित कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा