पटनाः राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के नीचे की है. जहां एक बस और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हुई. इस सड़क हादसेमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत (Youth Dead In Road Accident In Patna) हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने (People Ruckus In Patna) सड़क पर आगजनी की और जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ेंःपटना में पुलिस जिप्सी पर पलटा हाईवा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल
जानकारी के मुताबिक एक सीएनजी बस ने स्कूटी सवार युवक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. युवक के स्कूटी से गिरने के बाद बस रोकने के बजाय चालक युवक को घसीटता हुआ चला गया. हालांकि आगे जाकर वह बस छोड़कर फरार हो गया. वहीं घायल हुए युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक स्कूटी सवार युवक का नाम मनोज बताया जाता है, जो पटनासिटी इलाके का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें-पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार,सेल टैक्स अधिकरी की मौत