पटनाःराजधानी के पटनासिटी में तेज रफ्तार कहर की चपेट में आकर दो युवक की मौत(Youth Dead In Road Accident) हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों छात्र थे, जिन्हें NH-30A पर हाइवा ट्रक ने कुचल (Hyva Truck Crushed Three Student) डाला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक मामला पटनासिटी अनुमंडल के फतुहा दनियावां बिहटा शरमेरा रोड का है. जहां फतुहा थाना क्षेत्र में NH-30A पर एक हाइवा ट्रक ने तीन छात्रों को कुचला दिया. जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक कि स्तिथि नाजुक है. घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की और जमकर हंगामा किया. लोगों ने फतुहा दनियावा राजमार्ग पर शव को रखकर प्रशासन से हाइवा ट्रक को जब्त करने और चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.