पटनाःदानापुर कैन्ट एरिया के देवनिया नाला में एक युवक ने पुल से कूदकर जान दे दी. जिसकी पहचान मनोज कुमार केसरी के रूप में हुई है. युवक के शव को एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद नाले से निकाला.
पुल से छलांग लगाकर दी थी जान
एसडीआरएफ की टीम तकरीबन दो घंटे तक देवनिया नाला में शव की तलाश करती रही. गौरतलब है कि रविवार को देर शाम दानापुर के आनंद बाजार के रहने वाले मनोज कुमार ने देवनिया नाला पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के जरिए शव की तलाश की गयी थी. लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया था.