पटना:रानीतलाब थाना में धाना गांव के पास मनेर लाइन सोन नहर से एक अज्ञात युवक का शव रानीतलाब पुलिस ने बरामद किया है. कागजी कार्रवाई के बाद उसे पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पोस्मार्टम कराने के लिए भेजा गया है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार रानीतलाब थाना क्षेत्र के धाना गांव के पास मनेर लाइन सोन नहर में तैरते अर्धनग्न शव को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद नहर में शव होने की जानकारी पुलिस को दी गई. नहर में शव होने की जानकारी जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गयी. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी.
क्या कहते हैं ग्रामीण
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर नहर से शव को बाहर निकाल कर लोगों से पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. ग्रामीण रवि ने बताया कि अपराधी हत्या कर शव को छिपाने के लिए सोन नहर को सुरक्षित मानते हैं. अपराधी नहर में शव को छुपा कर आसानी से फरार हो जाते हैं.
लोगों में दहशत का माहौल
रवि ने बताया कि नहर से बार-बार शव मिलने के कारण इलाके में लोगों के बीच दहशत बना रहता है. रानीतलाब थाना एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि धाना गांव के पास मनेर लाइन सोन नहर में एक युवक का अर्धनग्न शव तैर रहा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नहर से शव को बाहर निकाला.
जांच में जुटी पुलिस
शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पोस्मार्टम कराने के लिए लाया गया है. पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कराने में पुलिस जुटी है. जल्द से जल्द पहचान करा ली जायेगी. पालीगंज अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी ने बताया कि रानीतलाब पुलिस ने एक युवक का शव पोस्मार्टम कराने के लिए अस्पताल लाया था.
शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि दो दिन पहले हत्या कर शव को छिपाने के लिए नहर में डाल दिया होगा. वहीं उपाधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्ष्पष्ट हो पायेगा.