पटनाःपालीगंज थाना मुख्यालय के अकबरपुर पथ पर ऑटो स्टैंड के पास एक युवक का शव मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पालीगंज पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ऑटो ड्राइवर ने शव की पहचान की और परिजन को इसकी जानकारी दे दी. शव की पहचान पालीगंज थाना अंतर्गत सिकरिया गांव के सुजित पासवान के रूप में की गई है.
पटनाः सड़क किनारे मिला युवक का शव, सिर में चोट लगने से हुई मौत - अकबरपुर पथ
पालीगंज डॉक्टर उमा शंकर ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के लिए युवक के शव को लायी. जो सिकरिया गांव का निवासी था. उन्होंने बताया कि सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादा खून बह गया था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
सड़क किनारे मिला युवक का शव
वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही आक्रोशित हो गए और पालीगंज अकबरपुर पथ को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम हटवाया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने किया सड़क जाम
पालीगंज डॉक्टर उमा शंकर ने बताया कि पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए एक युवक के शव को लायी, जो सिकरिया गांव का निवासी था. उन्होंने बताया कि सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादा खून बह गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.