पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास एक बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त फतुहा के मछरियामां के रहने वाले शलिंदर के रूप में हुई है. जो अपने मौसी के यहां आया हुआ था.
पटना: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी - बाढ़ में मिला युवक का शव
पटना में पुलिस ने पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया है. सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन जारी है.
![पटना: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी Youth dead body in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9853034-320-9853034-1607767185774.jpg)
Youth dead body in patna
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन जारी है.
परिजनों से संपर्क करने की कोशिश
बाढ़ पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही मान रही है और जांच कर रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.