पटना: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के जयनंदनपुर गांव के एनएच 30-ए के पास एक युवक(30) का शव पेड़ से लटका मिला. लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
फतुहा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - fatwah news
फतुहा में पेड़ में लटका एक युवक का शव पाया गया है. शव के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
![फतुहा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस fatwah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7712692-thumbnail-3x2-patna.jpg)
fatwah
लोगों का कहना है कि देखने से लगता है कि युवक की हत्या की गई है. गमछे को गर्दन में बांधकर पेड़ से लटका दिया गया है. हालांकि लोगों ने ये भी कहा कि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. बता दें कि युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल इस केस पर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.