पटना:कोरोना संक्रमणके दौर में बिहार में विपक्षी पार्टियां भी अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचा रही है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अब गांव-गांव जाकर कोरोना मरीजों की सहायता कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता शुरू से ही लोगों का मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
युवा कांग्रेस ने की मदद
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने कुल्हड़िया गांव आकर कोरोना मरीजों की मदद की है और ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध कराया है. लगातार राहुल गांधी के निर्देश पर बिहार में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार के पूर्व CM मांझी बोले- ETV भारत के पत्रकार पर FIR ठीक नहीं, हो उच्चस्तरीय जांच
'जिस तरह कोरोना काल में बिहार सरकार लोगों को अस्पताल में सुविधा देने में असमर्थ दिखी है, निश्चित तौर पर जनता ने सब कुछ देखा है. अभी भी सरकारी दावे कुछ हैं और सच्चाई कुछ और है. बिना पैरवी के किसी भी आम आदमी का सरकारी अस्पताल में सही से इलाज भी नहीं हो रहा है'.- गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस