बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस की टीम मुजफ्फरपुर रवाना, हालात का जायजा लेकर राहुल गांधी को देगी रिपोर्ट - ईटीवी भारत

युवा कांग्रेस की एक टीम आज मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल जा रही है. जहां टीम हालात का जायजा लेगी और अपना रिपोर्ट राहुल गांधी को देगी.

केशव चंद्र यादव

By

Published : Jun 20, 2019, 4:46 PM IST

पटना:युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव आज पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. बिहार युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. वहां चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. केशव चंद्र यादव ने कहा कि वहां के क्या हालात हैं, इसका मुआयना करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमें बिहार भेजा है.

केशव चंद्र यादव ने कहा कि इसमें साफ-साफ सरकार की लापरवाही नजर आ रही है. हम अपनी टीम के साथ मुजफ्फरपुर जा रहे हैं और वहां मुआयना करने के बाद जितनी सहायता युवा कांग्रेस से होगी. वह सहायता वहां के गरीब लोगों की हम लोग करेंगे

मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल जाएगी युवा कांग्रेस की एक टीम
युवा कांग्रेस की एक टीम आज मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल जा रही है. जहां टीम हालात का जायजा लेगी और अपना रिपोर्ट राहुल गांधी को देगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग अपने स्तर पर सहायता की भी तैयारी कर रहे हैं. हम किस तरह और क्या सहायता कर सकते हैं यह आलाकमान के निर्देश आने के बाद बताया जाएगा. लेकिन युवा कांग्रेस निश्चित तौर पर उन गरीब मरीजों के साथ है, जिन्हें आज भी सरकार पूछ नहीं रही है. कोई उनके समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान

पहले भी कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम कर चुकी है दौरा
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर का दौरा कर चुकी है. कांग्रेसी नेताओं ने माना है कि व्यवस्था के कारण ही चमकी बुखार से इतने बच्चों की मौत हुई है. कांग्रेस के नेता लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है. इसके कारण ही लगातार लू और चमकी बुखार से सैकड़ों लोग मारे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गलत बयानबाजी कर जो लोग सरकार में आ गए हैं. वह लोग जनता के साथ क्या सलूक कर रहे हैं, वह जनता देख रही है. समय आने पर उन्हें जवाब भी मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details