पटना:रविवार गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली है. शाह डिजिटली राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. हालांकि विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में काला गुब्बारा उड़ाकर अमित शाह की इस वर्चुअल रैली का विरोध किया.
पटना: युवा कांग्रेस ने काला गुब्बारा उड़ाकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का किया विरोध - युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि राज्य में गरीब मजदूर और श्रमिक परेशान है और बीजेपी को अभी चुनाव याद आ गया है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी गरीबों की मदद के बजाय ये लोगों को भ्रम में डालने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
बीजेपी पर आरोप
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि राज्य में गरीब मजदूर और श्रमिक परेशान है और बीजेपी को अभी चुनाव याद आ गया है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी गरीबों की मदद के बजाय ये लोगों को भ्रम में डालने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
शाह की वर्चुअल रैली का विरोध
गुंजन पटेल ने कहा कि बीजेपी को देश के गरीबों और मजदूरों की कोई परवाह नहीं है. पार्टी ने उन्हें उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया है. इसीलिए हम अमित शाह की इस वर्चुअल रैली का पुरजोर विरोध करते हैं. हमारा ये विरोध आगे भी जारी रहेगा.